अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शैक्षणिक समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

0

जीतेन्द्र वाणी @ नानपुर

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर द्वारा जिले की शैक्षणिक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जो समस्या निम्न बिंदुवार है-
– जिले के महाविधालय में पढ़ने वाले छात्रों को 2019- 20 की छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना की राशि नहीं दी गई है।- जिले में विगत 2 वर्षों से छात्रों को स्टेशनरी का सामान नहीं दिया गया।-) जिले की सभी महाविधालय की रंगाई पुताई की जाएं। जिले के सभी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को खेल सामाग्री उपलब्ध कराई जाएं। जिले के ऑनलाइन सेंटर पर छात्रों के पास से अपनी मनमानी से फीस वसूली जाती है। जिले के सभी छात्रावासों के अधीक्षकों को 3 वर्ष से अधिक एक स्थान पर नहीं रखा जाए जिनको विकासखंड सहित दूसरे स्थान पर भेजा जाए।

एबीवीपी ने लगातार एक घंटे कलेक्टर कार्यालय घेराव कर प्रदर्शन किया परन्तु फिर भी कलेक्टर महोदय के न आने पर सहायक आयुक्त को सौंपा मांग पत्र। एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री  विनय  चौहान ने जिले की शैक्षणिक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त समस्याओं का समाधान पांच दिन के भीतर नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद पांच हजार की संख्या में चरणबद्घ आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेंगी। इस वक्त जिला संगठन मंत्री  काप सिंग भूरिया, जिला संयोजक उकार
चौहान, जिला सहसंयोजक निलेश सस्तिया,जिला जनजाति प्रमुख सावल पेरू पचाया, रमेश बारिया, देवेन्द्र डावर, मदन डावर, अनिल मेडा, पुष्पा सस्तिया, सकुंतला चंगोड़, सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.