अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला इकाई की कार्यकारिणी घोषित

0

रितेश गुप्ता, थांदला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला ईकाई द्वारा शासकीय बालक उत्कृष्ट स्कूल थांदला कार्यकारिणी घोषणा की ईकाई अध्यक्ष विकास भूरिया ने नगर मंत्री प्रफुल्ल धामनिया द्वारा की गई जिसमें मनोनीत स्कूल अध्यक्ष मनीष कटारा, उपाध्यक्ष मनीष वसुनिया, स्कूल मंत्री अरविंद कटारा,कला मंच प्रमुख विनय मावी छात्रावास प्रमुख नवल सिंह, खेल प्रमुख गोविंद सिगाड़, मिडिया प्रमुख प्रियांश अड़ विभिन्न दायित्व की घोषणा की गई ।

नगर की सह मंत्री पलमा खराड़ी नगर कलां मंच काजल भदाले ने साथ ही शासकीय कन्या शाला स्कूल थांदला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें स्कूल अध्यक्ष नेहा खडिय़ा, उपाध्यक्ष अनिता डिंडोड़ , स्कूल मंत्री इशिका भूरिया, कला मंच प्रमुख पुष्पा डामोर, मनीषा सिंगाड़, नगर मंत्री प्रफुल्ल धामनिया ने विद्यार्थियों को अभाविप परिषद के दायित्व जिम्मेदारी की जानकारी दी। साथ ही कालेज उपाध्यक्ष सुनील डामोर ने विद्यार्थियों को ज्ञानशील एकता एबीवीपी एक अनुशासित संगठन से जुड़े इसलिए हमको गर्व होना की बात कहीं। आगामी 25 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना के उपलक्ष्य में नारी शक्ति दिवस आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के निमित्त संस्कृतिक शोभायात्रा निकालने जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों छात्रों को कार्यक्रम में न्योता दिया, जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ता जिला संयोजक प्रताप कटारा आन्दोलन प्रमुख कपिल सिंगाड़़ सुरेश भुरिया करन अड़ मोहित भाबर प्रमुख कैलाश भाबोर नगर सह मंत्री पलमा खलाड़ी कलां मंच सह हिमांशु धामन तुषार वाघेला प्रमुख कविता पंणदा रोशनी अजरावनिया ईकाई मंत्री विजय भाबोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.