अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 20 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस मनाएगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सों

0

 शिवा रावत@
सोंडवा बीआरसी भवन में एबीवीपी की बैठक संपन्न हुई जिसमें बिरसा मुंडा की जयंती बड़े धूमधाम से छात्रो के बीच मनाने का लिया संकल्प लिया। तीन हजार से अधिक छात्रों को एबीवीपी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से परिचय करवाएगी। शोभा यात्रा भी निकलेगी सम्पूर्ण समाज को संदेश देने के लिए। बैठक में एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री  विनय चौहान ने बिरसा मुंडा  के जीवन ऊपर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।
कार्यकर्ताओ में बड़ा उत्साह है जनजाति गौरव दिवस को लेकर देखा गया। बैठक में जिला सहसंयोजक निलेश सस्तिया, भाग संयोजक प्रमोद कनेश, इकाई मंत्री मोदित  नरगावा, देवेन्द्र डावर, रमेश बारिया, कीमत डावर, करण डावर, राकेश कनेश, अर्जुन अवासीया, राजू वास्केला, संजय नरगावा, रंजिला जमरा, रूचि सस्तिया, सुधा सस्तिया, रिंका हरवाल, सरीता मंडलोई सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.