अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत द्वारा चलाया जा रहा संजीवनी अभियान में टीकाकरण कर लिया पर्यावरण सहेजने का संकल्प

0

रक्षित मोदी #छकतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के द्वारा चलाया जा रहा संजिवनी अभियान SFD आयाम के तहत आज विश्व पर्यावण दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप अलीराजपुर ने संजीवनी अभियान का शुभारंभ किया। इकाई आलीराजपुर, सोंडवा, जोबट, भाबरा, बरझर, जिसमें वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लोगों को वैक्सीनेशन के पश्चात उन्हें एक पौधा वितरण कर पौधे के संरक्षण हेतु शपथ दिलवायी और आज इस अभियान के तहत हमनें जिले की प्रत्येक काईयों में वैक्सीनशन सेंटर पर लगभग 50से 60 पौधे वितरित किये। जिसमें अभाविप मालवा प्रांत के प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने बताया कि इस कोरोना महामारी मे ऑक्सीजन की जो कमी आई थी ऐसी कठिनाई फिर कभी हमारे देश में ना हो इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने है
पर्यावरण को बचाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोबट से एसडीएम  व सोंडवा में तहसीदार  कैलाश सस्तिया व खंड शिक्षा अधिकारी रामानुज शर्मा उपस्थित रहे।अभियान में जुटे आलीराजपुर इकाई से प्रांत सहमंत्री विनय चौहान,जिला संयोजक उकार चौहान, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सावल पचाया, पुजा शर्मा,सोंडवा इकाई से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया, भाग संयोजक प्रमोद कनेश, नरेन्द्र जुकटिया, जोबट इकाई प्रांत कार्यकारिणी सदस्य चिराग सोलंकी, भाग संयोजक दीक्षांत शर्मा अवनी भूरिया, पिंकू कनश, भाबरा इकाई से अभिषेक जोशी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी अभाविप जिला सोशल मीडिया प्रमुख निलेश सस्तिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.