अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मुख्य उद्देश्य देश के हर एक गांव में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास देश प्रेम राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से को जगाना विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए आने वाली हर मुश्किल का सामना कर छात्रों को सम्मिलित कर आगे बढ़ाना। इसी इसी भावना को लेकर आज पिटोल नगर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का गठन किया गया ।आज स्थानीय हनुमान टेकरी पर क्षेत्र के सभी गांव के विद्यार्थी परिषद के छात्र इकट्ठे हुए और उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पिटोल की नगर कार्यकारिणी की घोषणा झाबुआ जिला संयोजक कापसिंह भूरिया द्वारा की गई जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अर्जुन भूरिया ,शाकिब शयद राकेश डामोर उपस्थित रहे । जिसमें नगर अध्यक्ष मोहन गुंडिया को नगर मंत्री, कार्तिक नायक को नगर उपाध्यक्ष, महेंद्र परमार, अर्जुन परमार, भारत भूरिया, भव्य नागर, सुरेश डामोर को. नगर सहमंत्री विजय डामोर, निखिल बड़दवाल,अनिल गुंडिया संजय मेडा, नगर जनजाति प्रमुख पंकज बबेरिया, नगर सोशल मीडिया प्रमुख भावेश नायक, नगर विद्यालय प्रमुख रोशन सरताना, सह विद्यालय प्रमुख संजय अमलियार, नगर छात्रावास प्रमुख विजेंद्र परमार, सह छात्रावास प्रमुख आदित्य नायक, sfd प्रमुख जीतू परमार, सह sfd प्रमुख गजु बबेरिया,नगर sfs प्रमुख अनिल परमार, सह sfs प्रमुख नीलेश नायक, नगर कार्यकरणी सदस्य सचिन प्रजापत, कमलेश मेडा, दिवान मचार,बसराम बिलवाल,कमलेश बबेरिया आदि को नगर कार्यकारणी सदस्य बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.