अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया चाइना के राष्ट्रपति और चीनी समान का पुतला दहन कर किया विरोध

0

रक्षित मोदी@छकतला

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छकतला नगर इकाई द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया,इसकी जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष निलेश सस्तिया ने कहा कि जिस प्रकार से चीन अपनी बौखलाहट हमारे देश की सीमा पर देख रहे है, उसके विरोध में हमे उसकी आर्थिक रूप से कमजोर कर देना चाहिए।,इसी के साथ हमारे सैनिकों की शहादत हम व्यर्थ नही जाने देंगे,और हम देश की सीमा पर तो नही जाकर लड़ सकते परन्तु हम चीनी समान कंपनियो का बॉयकॉट करके हम उससे आर्थिक रूप से कमजोर कर सकते है।यही हमारे वीर शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धाजंली होगी। इसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेसिन का पालन करते हुए, कम से कम संख्या में चौराहे पर उपस्थित होकर पुतला दहन किया जिसमें निलेश सस्तिया(इकाई अध्यक्ष), कीमत डावर, अश्विन बंडोड़, विकाश अवासिया, दीपक गरासिया, सुनील अवासिया, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.