अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन के राष्ट्रपति और चीनी सम्मान का पुतला दहन कर की जमकर नारेबाजी

0

बुरहान बंगडवाला, झाबुआ
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पारा के ग्राम खरडूबड़ी द्वारा गलवान घाटी में हिंदुस्तान व चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में देश के वीर शहीदों के समान में चीनी के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आव्हान किया। इस मौके पर अभाविप जिला संयोजक कापसिंह भूरिया ने बताया कि हमारे सैनिकों की शहादत हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे और हम इस देश की सीमा पर तो नहीं जाकर लड़ सकते हैं परंतु हम चीनी सामान कंपनियों का बायकाट कर के हम उससे आर्थिक रूप से कमजोर कर सकते हैं। यही हमारे वीर शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी इसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उमेश डामोर, दीवान डामोर, कांतिलाल भूरिया, दिनेश भूरिया, रविन्द्र डामोर, रवि नायक, जाम सिंह अमलियार, लकी पंचाल, रोहन डामोर, तरुण पंकज, संतोष, बिट््टु, सुरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.