अंशुल विद्या मंदिर मे विशाल रोग परीक्षण-निदान कैम्प मे 1500 मरीजो ने लाभ लिया 

0

बृजेश खण्डेलवाल, आम्बुआ

अलीराजपुर जिले के जोबट स्थित अंशुल विधा मंदिर एवं धीरज हॉस्पीटल बड़ोदा के संयुक्त तत्वावधान मे 2 सितम्बर रविवार को सबेरे 9 बजे मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई । करीबन 26 डॉक्टर की टीम ने 13 कंपाउंड मे परीक्षण का काम शुरू किया । प्रारम्भ से ही सम्पूर्ण जिले बोरी, उदयगढ, आम्बुआ, भाबरा, खट्टाली, नानपुर, आदि जगहो से नि:शुल्क मरीजो को लाने ले जाने के लिये बसो की व्यवस्था की गयी थी । जिसमे दोपहर 2बजे तक करीबन 15 सौ मरीजो का पंजीयन हो चुका था । तत्पश्चात भी मरीजो का पंजीयन लगातार चलता रहा । 26 डॉक्टरो की टीम ने ह्दय रोग, आंख रोग, घुटन दर्द, मानसिक रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, छाती रोग सहित अनेक बीमारियों के रोगियो का परीक्षण किया । एवं आंशिक बीमारी वाले मरीजो को संस्था द्वारा नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया । जिस मरीजो का परीक्षण के दौरान बड़ी बीमारी व आपरेशन वाले मरीजो को 7 सितम्बर को अंशुल विधा मंदिर के संचालक द्वारा बड़ोदा उपचार हेतु ले जाने के लिये नि:शुल्क बस की व्यवस्था भी की गई है । जिनके ईलाज मे भी आर्थिक सहयोग किया जायेगा ।
आयोजक अंशुल विधा मंदिर के दीपक चौहान ने बताया कि हमने सेवा भाव से काम करते हुवे इससे पहले भी इस तरह से कैम्प के माध्यम से अायोजन किया था । जिसमे हमे सफलता भी मिली ।
जिससे प्रेरित होकर हमने इस बार विशाल रोग परीक्षण एवं निदान शिविर रखा है । जिसमे हमने मरीजो को लाने-ले जाने के लिये नि:शुल्क बसो की व्यवस्था कि है । एवं मरीजो के लिये नि:शुल्क स्वल्पाहार, चाय की लगातार सेवा उपलब्ध करवायी है।
मार्केटिंग मैनेजर कोमल वाघेला ने बताया कि -धीरज हॉस्पीटल ट्रस्टी हॉस्पीटल होने के साथ-साथ सेवा की भावना के साथ काम कर रही है । हम निरंतर इस प्रकार से विभिन्न जगहो पर कैम्प के माध्यम से मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण करता आ रहा है । इस जिले मे हमने अभी तक कुल तीस से पैतीस कैम्प लगा चुके है ।इससे पुर्व हम पटेल पब्लिक स्कूल अलीराजपुर मे कई बार कैम्प का आयोजन कर चुके है । आज यह कैम्प हमारे लिये इतना बड़ा और ज्यादा मरीजो की उपस्थिति के साथ ऐतिहासिक हो चुका है । मरीजो को परीक्षण के बाद नि:शुल्क दवाईयॉ एवं जॉच की जा रही है ।
और बड़ी बीमारी वालो को धीरज हॉस्पीटल बड़ोदा मे 7तारीख को अंशुल विधा मंदिर के संचालन द्वारा नि:शुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है ।
इस शिविर मे जोबट विधायक माधौसिह डावर, नगर पंचायत अध्यक्ष रमीला चौहान, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे फिरोज कनवाड़ा, महेश ओझा, डॉक्टर अंशुल चौहान, रवि परवाल, वन्दना राठोड़, कमल शर्मा, अरविंद डावर का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.