अंबेडकर जयंती पर तीखी इमली में माल्यार्पण कर मिठाई वितरण किया

0

आलीराजपुर। जिले के अंबेडकर नगर (तीखी इमली) में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री नागरसिंह सिंह चौहान एवं सांसद  अनीता नागरसिंह चौहान की विशेष उपस्थिति रही। दोनों जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मकू परवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री किशोर शाह सहित बड़ी संख्या में समाजजन, भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मिठाई का वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.