अंधेकत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश

0

अलीराजपुर। थाना आम्बुआ क्षेत्र के तहत 7 जून को ग्राम झोरा में नानकिया पिता तेनसिंह झोरा की लडक़ी की शादी हुई थी जिसमें मृतक सुरमिया पिता चमारिया रात में करीब सुरमिया घर पर वापस नहीं आने पर सुरमिया की औरत बायजीबाई सुरमिया की तलाश में नानकिया के घर तरफ जा रही थी कि रास्ते में नानकिया खेत के पास नाले में सुरमिया की लाश मिली। लाश पानी में भीगी हुई थी। मृतक के गले, पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। हत्यारे ने साक्ष्य छिपाने के लिए घटनास्थल व लाश को पानी से धो दिया है। आम्बुआ पुलिस ने 201 भादवि का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जिसमें पुलिस ने पाया कि गांव में गांव के ही किसी हत्यारे द्वारा मृतक की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। आम्बुआ पुलिस ने इस कत्ल को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई तो पाया कि आरोपी जालम व उसके साथी सीतू पिता जुवानसिंह उर्फ नानकिया, कैलाश पिता शंकर निवासी झोरा के साथ मिलकर जालम के घर के अंदर सुरमिया की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किये हथियार जब्त किए। इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में एसपी कार्तिकेयन के के निर्देश व एसडीओपी जोबट के मार्गदर्शन में आम्बुआ में पुलिस टीम का गठन किया जिसमें थाना प्रभारी आम्बुआ उनि मोतीसिंह नायक के नेतृत्व में सउनि भेरसिंह देवड़ा, प्रआर आनंद, आर मनीष का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.