अंधा मोड़ होने तथा सड़क किनारे दुकान लगने से जाम की स्थिति, जननी एक्सप्रेस वाहन जाम में फंसा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे की यातायात व्यवस्था यातायात या पुलिस विभाग की बजाय भगवान भरोसे बनी हुई है कई बार मांग करने के बावजूद बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस जवानों की तैनाती नहीं की गई जिस कारण कई बार वाहन चालको यात्रियों तथा दुकानदारों में विवाद की स्थिति बन जाती है कई बार मार्ग अवरुद्ध होकर जाम की स्थिति निर्मित होती देखी जा सकती है जाम में जननी वाहन तक कई बार फंसा देखा गया ।हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ कस्बा का बाजार (कस्बे के अंदर) क्षेत्र कभी खुला खुला दिखाई देता था दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन बाजार के अंदर घूम कर आसानी से निकल जाते थे मगर विगत 5 वर्षों से हो रहे ।अतिक्रमण ने बाजार की सड़कें गलियां सकरी कर दी जिस कारण यात्री वाहनों ने पुराने बस स्टैंड क्षेत्र को छोड़कर नया स्थान अपना लिया। इस नए बस स्टैंड क्षेत्र में भी अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई और स्थिति पुराने बस स्टैंड क्षेत्र से भी खराब हो गई विशेषकर साप्ताहिक हाट बाजार के दिन बस स्टैंड क्षेत्र तथा वन विभाग के पास अंधे मोड़ के पास सड़क किनारे लगने वाली दुकानों तथा अन्य दिनों में यहां संचालित दुकानों के सामने दो पहिया वाहन खड़े कर देने के कारण यातायात अवरुद्ध हो जाता है ।साप्ताहिक हाट बाजार के दिन ऐसे ही जाम में जननी एक्सप्रेस वाहन जाम में फस गया जिसे बड़ी मुश्किल से ड्राइवर निकाल कर ले गया ।इस क्षेत्र में वर्षों से यातायात पुलिस की तैनाती की जरूरत महसूस की जाती आ रही है ।थाना प्रांगण में होने वाली शांति समिति की बैठक हो या सुरक्षा समिति की बैठक हो समिति के सदस्यों ने बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की विशेष कर साप्ताहिक हाट बाजार के दिन इनकी आवश्यकता सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी माना जा रहा है इसके बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है ।कई बार इस क्षेत्र में में विवाद की स्थिति बन जाती है तथा मारपीट की नौबत तक आ जाती है। नागरिकों की समाचार पत्र के माध्यम से मांग है कि यहां पुलिस जवान की तैनाती की जाए साथ ही जिला प्रशासन यहां हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.