अंधविश्वास-शराबखोरी से अंचलवासी बाहर आए, कुरीतियों से दूर हटकर ही विकास संभव : एएसआई खान

0

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देश पर एसडीओपी जोबट मोहनलाल पुरोहित, थाना प्रभारी विकास कपीश के मार्गदर्शन में अपराधों में कमी आए इस मकसद को लेकर पुलिस महकमा क्षेत्र में ग्रामीणों को समझाइश दे रही है।जन जागरण के लिये पुलिस आम्बुआ द्वारा क्षेत्र मे अंध विश्वास को दूर करने, नशा से मुक्ति, पुलिस का किस तरह आप उपयोग कर सकते है आदि संपूर्ण जानकारी देते हुए आम्बुआ थाने पर एएसआई अफजल खान ने क्षेत्र के गांधी आश्रम के बच्चो एवं ग्रामीण महिलाओं- पुरुषों को समझाइश दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओ को कहा कि क्षेत्र में अगर कोई बदमाश किसी को भी परेशान करता है या मारपीट करता है तो आप पुलिस के फ्री डायल नंबर 108 पर कॉल करे, कुछ ही समय में पुलिस आपकी सहायता करने के लिए हाजिर हो जाएगी। साथ ही किसी के साथ किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होती है तो आप 108 नम्बर पर डायल करे आपके लिये एम्बुलेंस उपलब्ध होगी और तुरंत अस्पताल तक ले जाने का काम करेंगी। हम बरसो से देखते आ रहे है कि आदिवासी समाज अंधविश्वास के जाल में फंसा हुआ है। एएसआई अफजल खान ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि अंधविश्वास के चलते हमारे परिवार मे कोई बीमार हो या पशु बीमार होता है या मर जाता है ऐसी स्थिति में हम आपस में ही डाकन जैसा आरोप लगाकर उससे विवाद कर लेते है, और इसके चलते हम किसी न किसी तरह से अपराध कर ही डालते है जबकि ऐसा कुछ नही है। यह मात्र हमारा भ्रम मात्र है। आदिवासी अंचलों के घरों मे या आसपास साफ-सफाई नही होने से और गंदा पानी पीने से हमें बीमारी अपने जाल में फंसा लेती है और हम सबसे पहले बड़वे के चक्कर में पड़ रहते हैं और वह हमे अंधविश्वास की और ले जाकर हमसे बड़ी रकम ऐंठ लेता है। अगर हम अपने घर व आसपास साफ सफाई रखे शुद्ध पानी पीये तो निश्चित ही हमारी आर्थिक स्थिति के उन्नति होगी। इस अवसर पर आश्रम अधीक्षक जगदीप सालवन, सरपंच-तड़वी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.