अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन 6 मार्च से

0

आलीराजपुर। संभाग क्रिकेट संगठन इंदौर के तत्वाधान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन अलीराजपुर के सहयोग से फतैह क्लब मैदान पर अंडर 22 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट वन डे का आयोजन 10 मार्च से फतेह क्लब मैदान पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें अलीराजापुर जिले की टीम भी भाग लेगी जिले की टीम के चयन हेतु 6 मार्च से फतेह क्लब मैदान पर खिलाड़ियों का ट्रायल प्रारंभ हो रहा है कट ऑफ डेट 1।9 ।2002 रहेगी समस्त खिलाड़ियों को जो चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं उन्हें अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य रहेगा पंजीयन फॉर्म पंजीयन शुल्क ₹100 जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल कापी 3 साल के मार्कशीट आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य रहेगा संस्था के अध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी ने कहा की जिन खिलाड़ियों का पंजीयन फॉर्म प्रमाण पत्र अन्य अनिवार्य दस्तावेज पूर्ण होने पर ही खिलाड़ी के चयन पर विचार किया जाएगा चयन हेतु जिले के ऐसे खिलाड़ी जो लेदर बाल से अभ्यास करते हैं कट्ठीवाड़ा जोबट सौडवा भाबरा अलीराजपुर विकासखंड के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं व्यवस्थापक गोविंद जोशी ने बताया कि चयन है तू किट बैग अपने साथ लाना अनिवार्य रहेगा व्हाइट किट और जूते अनिवार्य रहेंगे तो ही खिलाड़ी को चयन प्रक्रिया में भाग लेने दिया जाएगा समस्त खिलाड़ी फतेह क्लब मैदान पर शाम 5:00 बजे से उपस्थित रहेंगे चयन प्रक्रिया के सदस्य गोविंद जोशी सुरेश महेश्वरी वेंकट मूर्ति सुरेश शर्मा रहेंगे नेट प्रैक्टिस एवं मैच के सहायता से चयन प्रक्रिया की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.