अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी

0

आलीराजपुर। सहकारिता विभाग जिला अलीराजपुर के द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ शाखा उमराली व बहुउद्देशिय कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित उमराली में आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों महिला वर्ग व युवाओ के द्वारा सहभागिता की गई।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित अतिथियों के द्वारा किया गया मुख्य अतिथी सहकारिता विभाग के उपायुक्त गोरधनलाल सोलंकी विशेष अतिथी शाखा प्रबंधक सीसीबी शाखा उमराली कैलाश मंडलोई व संस्था प्रबंधक जगदीश डावर ने उपस्थित सदस्यों व आमजनों को सहकारी समिति के द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई. शाखा प्रबंधक कैलाश मंडलोई द्वारा केसीसी अक्का समय पर जमा कर ब्याज का लाभ 0 प्रतिशत पर उठाने का आव्हान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी द्वारा संतर्राष्ट्रिय सहकारिता दिवस 05 जुलाई पर प्रकाश डाला गया व म०प्र० शासन सहकारिता विभाग की योजनाओं पर जानकारी दी गई। अंत में आभार ममर्थन श्री खुमसिंह चौकिया बैंक सहायक उमराली द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में 100 से 125 सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया ।उक्त जानकारी सहकारिता विभाग अलीराजपुर द्वारा दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.