अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नशा मुक्ति को लेकर पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस थाना आम्बुआ के थाना प्रभारी योगेंद्र सोजतिया एवं स्टॉप के द्वारा ग्रामीणों के साथ गांव को नशा मुक्त करने के संबंध में जनसंवाद किया गया एवं ग्राम की सभी मोहल्लों में एवं बस स्टैंड चौराहे पर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लिखे हुए पर्चे वितरित किए गए ग्रामवासियों ने मिलकर नशा मुक्ति आंदोलन को भरपूर सहयोग देकर नशा न करने की शपथ भी ली।
समझाइश-चेतावनी के साथ-साथ
ग्रामीणों को बताया गया कि घर में शराब पीने वाले व्यक्तियों की वजह से घर का संतुलन खराब हो जाता है। घर एवं समाज का संतुलन बनाए रखने के लिए व्यक्तियों को नशे से दूर रहना चाहिए। इस संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया और नशे से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया। उपस्थित सभी जनसमूह के साथ व्यापारियों को भी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में समझाने का को कहा गया।