अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में डॉ सीमा शाहजी सम्मानित

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अंतर राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और इंडियन बेस्टीज अवार्ड 2021 का आयोजन 11 नवम्बर को जयपुर में केबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुवा जिसमे देश विदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। थांदला की साहित्यकार डॉ सीमा शाहजी को भी साहित्य शिक्षा अनुसंधान एवं समाजसेवा के लिए इंडियन बेस्टीज अवार्ड से नवाजा गया।कार्यक्रम भव्या इंटरनेशनल के फाउंडेशन की प्रमुख डॉ निशा शैलेन्द्र माथुर द्वारा आयोजित किया गया था।यह फाउंडेशन विशेष रूप से कैंसर पीडि़तों, शारीरिक रूप से अक्षम और ऑटिज्म वारियर्स बच्चों एवं लोगों के सहायतार्थ काम करता है ॉ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवम पत्रकार पवन कपूर जी दिल्ली एवम डॉ परिन सोमानी लंदन-यूके से थे । इस बार इस कार्यक्रम में दस देशों के अवार्डीज को शामिल किया गया। समारोह में शिक्षा ,कला, ज्योतिष,उद्यम ,कृषि,फ़िल्म,फैशन,ज्योतिष व अन्य क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।

माता पिता राजमल कोमल शाहजी ,श्री नगीन शाहजी ओमप्रकाश भट्ट ,सुरेंद्र कांकरिया ,जितेंद्र घोड़ावत प्रदीप गादिया ,डॉ जया पाठक , नगर विकास समिति थांदला , लायन्स क्लब थांदला ,साहित्य भारती मालवप्रान्त इंदौर , शब्द धरा वनांचल ,आजाद साहित्य परिषद झाबुआ के सभी सदस्यों ने डॉ सीमा शाहजी को साहित्य अनुसंधान व समाजसेवा के लिए इंडियन बेस्टीज अवार्ड 2021 से नवाजे जाने पर शुभकामनाये व बधाई प्रेषित की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.