आलीराजपुर। जिले के जोबट में अंजुमन कमेटी के द्वारा फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर अंजुमन इज़्तिमाई कमेटी का दूसरा शादी सम्मेलन जिसमें मध्य प्रदेश गुजरात एवं विभिन्न जिलों के 26 जोड़े एक साथ निकाह होंगे, कृषि मंडी प्रांगण जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही है, जो की पूर्ण रूप से हो चुकी है।
