अंचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

0

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

गुरूवार से हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है पेटलावद तहसील में आज सुबह तक करीबन 52 इंच बारिश हो चुकी है जिला कलेक्टर ने बारिश को देखते हुए शनिवार 14 सितंबर को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई किसान अब चिंता में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि फसलें खराब होने की कगार पर पहुंच गई है सोयाबीन मक्का कपास टमाटर मिर्ची की फसलें अब दम तोड़ती जा रही है किसान कहते हैं कि आया हुआ निवाला मुंह में अब छीनता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि सोयाबीन की फसल पर जो फली घर आ गई है वह उसमें ही वापस उग रही है यही हालत मक्का की हो गई है क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं बाजार हुए सुनसान सभी ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गए जाए तो कहां जाए क्षेत्र के बस मालिकों ने अपने अपने वाहन नहीं के बराबर चला रहे हैं क्योंकि बसों में ट्रैफिक नहीं मिल पा रहा है अब ग्रामीण जन ऊपर वाले से मान मन्नत कर रहे हैं की अब तो बारीश रुक जाना चाहीयेऐसा लग रहा था कि ऊपर वाले ने ग्रामीण अंचलों में धारा 144 जैसी लगी हो क्योंकि बाजार अभी 3 दिनों से सूना सूना हो गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.