‘’अंग्रेजी फैस्टा’’ पर बालक-बालिकाओं ने  दी मनमोहक प्रस्तुति

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
===============
सरस्वती शिशु मंदिर, दशहरा मैदान आलीराजपुर में ‘‘अंग्रेजी फैस्टा’’ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा- शिशु से 10 वी तक के 50 भैया/बहिनों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  तोलसिंह परमार स्वयं सेवक संघ के जिला गौ सेवा प्रमुख अध्यक्ष, सतीश भाटी कोषाध्यक्ष वल्लभ वनवासी आश्रम आलीराजपुर और विशेष अतिथि कैलाश कमेडिया व्यवस्थापक विद्यालय संचालन समिति थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पधारे अतिथियों द्वारा वीणावादिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रजल्वित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य  परिवार, भैया/बहिन एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। अतिथि परिचय विद्यालय प्राचार्य  बलिराम बिल्लौरे एवं स्वागत पवन दिक्षित द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की तैयारी भैया/बहिन एवं आचार्य/दीदियों द्वारा पिछले 12 दिनों से की जा रही थी, और आगे भी अंग्रेजी भाषा को महत्व देते हुए स्पोकन क्लास नियमित लगाई जायेगी एवं इस प्रकार  के कार्यक्रम वृहत स्तर पर किये जायेंगे। भैया/बहिनों द्वारा विभिन्न विषयों पर कविता वाचन, कहानी वाचन, स्पोकन, नेशनल साँग, डाँस एवं ड्रामा के माध्यम से मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी भाषा के प्रमुख किशोर शर्मा एवं अलका वाघेला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग रुपाली राठौड़ का रहा। अंत में आभार प्राचार्य बलिराम बिल्लौरे ने माना। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष वाघेला ने दी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.