विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम पंचायत डेकाकुंड में 6 लाख 88 हज़ार की लागत से विद्युत डीपी का उद्घाटन किया
आलीराजपुर। जोबट विधायक सेना महेश पटेल जोबट ब्लॉक के डेकाकुंड गांव में पहुंची!! ग्रामपंचायत के सरपंच रालू बघेल के साथ ग्रामीणजनों एवं माता बहनो ने विधायक का फूलमाल से स्वागत किया !! ग्राम के सरपंच ने विधायक मैडम को संबोधित करते हुए आभार माना की मेरे गांव में 40 साल से कोई विधायक अभी तक विधुत विस्तार लाइन का काम नहीं कराया आप विधायक बनते ही मेरे गांव की समस्या समझ के डीपी लगवाया आपका बहुत बहुत आभार!!
