विधायक कलावती भूरिया व महेश पटेल की के साथ खस्ताहाल सड़क का जांच दल ने किया निरीक्षण

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोबट नगर पंचायत के द्वारा दो साल पुर्व बनवाया गया डामरीक्रत मार्ग अत्यधिक खराब होने पर जोबट नगरवासी फिर से नए मार्ग निर्माण की मांग ओर सडक निर्माण मे नगर पंचायत की एंजेसी से मिलीभगत, घटिया निर्माण ओर लाखो रुपए के भष्ट्राचार की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। इसी कडी मे मामले की गंभीरता को देखते हुए जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने इस मामले मे आंदोलन का समर्थन करते हुए तत्काल भोपाल मे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह को दुरभाष पर पुरे मामले की जानकारी दी ओर जांच दल भेजने की मांग भी की। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह ने शुक्रवार 30 अगस्त को नगरीय प्रशासन आयुक्त प्रदिप निगम को इंदोर से जोबट भेजा। जिन्होने जोबट मे पहुंचकर क्षेत्रिय विधायक सुश्री कलावती भुरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भुरु अजनार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उदयगढ कमरु अजनार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैयद मम्मा मियां, रेमण्डसिंह मोनु बाबा, प्रवक्ता सुनिल खेडे आदी कार्यकर्ताओ के साथ जोबट के मुख्य मार्ग का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान जांच दल को विधायक भुरिया एवं कांग्रेसी नेताओ ने मुख्य मार्ग की खराब हालत को दिखाते हुए कहा कि भाजपा शासन के समय उक्त मार्ग का निर्माण नगर पंचायत के दद्वारा दो वर्ष पुर्व करवाया गया था। किंतु दो साल मे ही सडक उखड गई ओर जगह-जगह पर बडे-बडे गड्ढे हो गए जिनमे से आम नागरिको को प्रतिदिन का आना जाना बेहद क्रष्टप्रद हो गया है। आए दिन उक्त मार्ग पर गड्ढों से बचने के लिए नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। जांच दल मे आए आयुक्त प्रदिप निगम ने जनप्रतिनिधी एवं मिडिया को बताया कि माननीय नगरीय मंत्री के निर्देष्ठ पर मैं यहां पहुंचा हूं, और मेरे द्वारा उक्त मार्ग की जांच की गई है, जिसमे प्रथम द्रष्टया यह पाया गया है, कि वास्तव मे उक्त मार्ग खराब बनाया गया है। उक्त मार्ग की जांच कर एवं निरिक्षण रिर्पोट शासन को देंगे। वही जोबट विधायक सुश्री भुरिया ने बताया कि इस मार्ग मे करोडो रुपए का भष्ट्राचार किया गया है। जिसमे क्षेत्र के पुर्व विधायक माधोसिंह डावर ओर कई भाजपा नेता शामिल है, जिनके सरंक्षण मे उक्त मार्ग पर भारी भष्ट्राचार किया गया है। उक्त मार्ग की जांच जोबट निवासियो के सामने उजागर होना चाहिए। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।