आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को अलीराजपुर ब्लॉक के ग्राम लक्ष्मणी ओर ब्लॉक सोंड़वा मे कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, पंच-सरपंचो सहित कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गईं । बैठक मे जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी रामवीरसिंह सिकरवार एवं सह प्रभारी इन्दर बिरला, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण ओर विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित मंडलम-सेक्टर प्रभारी मौजूद थे । बैठक मे कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी की गाँव-गाँव बूथ स्तर पर सक्रियता ओर मजबूती को लेकर चर्चा की गईं । नेताओं ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर उन्हें मार्गदर्शन भी दिया ।
