राष्ट्रीय पोषण आहार की बैठक में जुटी ग्रामीण महिलाओं को अधिकारियों ने दी हिदायतें

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में आज राष्ट्रीय पोषण आहार के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बैठक रखी गई जिसमें समूह सदस्यों के साथ पोषण पर चर्चा हुई। पोषण माह के तहत पोषण के के परिपेक्ष जीवन के प्रथम सो दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता लाना गर्भावस्था जांच एवं पोषण देखभाल सी शीघ्र स्तनपान, केवल स्तनपान, सही समय पर ऊपरी आहार एवं उसकी निरंतरता आदि के विषय में प्रचार प्रसार कर समूह को जागरुक करना, एनीमिया या शरीर के खून की कमी को दूर करने के लिए एनीमिया मुक्त भारत के इसे निर्देश अनुसार आयरन सेवन एवं खाद्य विधि तथा संबंधित उपायों की प्रति जागरूकता लाना 5 वर्ष तक के बच्चे की शारीरिक वृद्धि निगरानी किशोर, पोषण शिक्षा का अधिकार सही उम्र में विवाह सफाई स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता लाना। कार्यक्रम को अलीराजपुर अदनान खुर्शीद (स्वस्थ भारत प्रेरक) एवं सुमित्रा खोड़े (परियोजना अधिकारी) अलीराजपुर ने संबोधित किया । जिला कार्यक्रम अधिकारी रतनसिंह गोंदिया के मार्गदर्शन कार्यक्रम में हरिनंदन ओझा (जिला परियोजना सहायक) गीता चौहान (सेक्टर सुपरवाइजर नानपुर) की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन हुआ।
)