अलीराजपुर। गुरुवार को मिशन इंद्रधुनष टीकाकरण के द्वितीय चक्र के शुभारंभ करने हेतु जिला जनपद अध्यक्ष् अनिता नागरसिंह चोहान द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में 2 ग्रामीण जुड़वा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर एवं टीकाकरण कार्ड प्रदाय कर शुभांरभ किया गया। इस दोरान उन्होंने बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीके लगावाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एंव टीके से बच्चांे को टिटनेस, काली खांसी, पोलिया, टीबी, गलघोटु खसरे जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र फैले में डाकन कुप्रथा का विरोध किया एंव उससे बचने के बारे में समझाया गया ताकि अज्ञानता न पनपे एंव समस्त स्वास्थ्य संबंधी सभी टीके बच्चो का लगाए जा सके ताकि स्वस्थ्य बच्चे एवं अलीराजपुर स्वास्थ्य जिला बन सकें। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर नानवरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अजहर अली, सिविल सर्जन डाॅ. प्रकाश ढोके, जिला टीकाकारण अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र मंडलोई, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. केसी गुप्ता, आइइसी सलाहकार धीरज गुप्ता, जिला आरबीएसके समन्वयक आरती तिवारी एंव जिला प्रभारी आईईसी सलाहकार विशाल तिवारी उपस्थित थे। शुभारंभ में मिशन इंद्रधनुष के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई समस्त आशाओ एवं एएनएम के द्वारा घर जाकर निमंत्रण पत्र के द्वारा बच्चो को टीकाकरण लगवाने के लिए एवं बीमारी से बचाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Trending
- आम्बुआ में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया
- टीआई रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
- मेघनगर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, पढ़िए किसे क्या दायित्व सौंपा
- पीएम श्री कन्या विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न: कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने की अतिरिक्त कक्षों और खेल मैदान की घोषणा
Prev Post
Next Post