अलीराजपुर। गुरुवार को मिशन इंद्रधुनष टीकाकरण के द्वितीय चक्र के शुभारंभ करने हेतु जिला जनपद अध्यक्ष् अनिता नागरसिंह चोहान द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में 2 ग्रामीण जुड़वा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर एवं टीकाकरण कार्ड प्रदाय कर शुभांरभ किया गया। इस दोरान उन्होंने बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीके लगावाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एंव टीके से बच्चांे को टिटनेस, काली खांसी, पोलिया, टीबी, गलघोटु खसरे जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र फैले में डाकन कुप्रथा का विरोध किया एंव उससे बचने के बारे में समझाया गया ताकि अज्ञानता न पनपे एंव समस्त स्वास्थ्य संबंधी सभी टीके बच्चो का लगाए जा सके ताकि स्वस्थ्य बच्चे एवं अलीराजपुर स्वास्थ्य जिला बन सकें। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर नानवरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अजहर अली, सिविल सर्जन डाॅ. प्रकाश ढोके, जिला टीकाकारण अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र मंडलोई, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. केसी गुप्ता, आइइसी सलाहकार धीरज गुप्ता, जिला आरबीएसके समन्वयक आरती तिवारी एंव जिला प्रभारी आईईसी सलाहकार विशाल तिवारी उपस्थित थे। शुभारंभ में मिशन इंद्रधनुष के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई समस्त आशाओ एवं एएनएम के द्वारा घर जाकर निमंत्रण पत्र के द्वारा बच्चो को टीकाकरण लगवाने के लिए एवं बीमारी से बचाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Trending
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
- पारा-झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर हुए गड्ढों में चढ़ाया डामर
- धनतेरस पर दिनदहाड़े सरपंच के घर बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
- दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दंपति सहित 10 वर्षीय बालक घायल
- दीपावली मनाने आए युवक का शव तालाब में मिला, धारदार हथियार से वार कर हत्या की आशंका
- दीपावली सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक हुई
- स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारों के साथ विद्यार्थियों ने निकाली रैली
Prev Post
Next Post