फिरोज खान
चशे आजाद नगर भाबरा की नगर पंचायत से तिरंगा यात्रा बाईक रेली से प्रारम्भ होकर मंडी प्रांगण में समापन हुआ जहां तेहसीलदार के द्वारा हर घर तिरंगा लगाने को लेकर शपथ दिलाई गई। आजाद नगर भाबरा मे तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष मकु पोरवाल व नितेश अग्रवाल जोबट विशेष रूप से बाईक रैली में शामिल हुए । जिसमें पूर्व विधायक माधवसिंह डावर , नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर , जनपत अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर भी बाईक रैली में शामिल हुए।
बाईक रैली नगर पंचायत प्रांगण से प्रारम्भ हुई जो मेन बाजार से पठान मोहल्ले से होती हुई चशे आजाद स्मारक भवन पहुंची। जहां अमर शहीद चशे आजाद की प्रतिमा को तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगों ने श्रद्धांजलि दी। जहां से बाईक रैली सोनी मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला होती हुई मेन सड़क मार्ग से मंडी प्रांगण पहुंची जहां तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर के द्वारा हर घर तिरंगा लगाने की शपथ दिलाई गई साथ ही दाहोद मार्ग पर स्थित परथी दादा, टंट्या मामा व बाबा अंबेडकर व स्वतंत्रता सेनानी भेरूलाल जैन की स्टेच्यू पर माल्यार्पण करने पहुंचे जहां स्वच्छता को लेकर झाड़ू भी निकाली।
