थांदला। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और शक्ति केंद्रों जब की बैठक लेकर के पहले से ही अपनी टीम बनाना शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि संगठन एप्लीकेशन के माध्यम से बूथ विस्तार अभियान एक और बूथ विस्तार अभियान 2 के माध्यम से पन्ने प्रमुख और पन्ना समिति तक का गठन भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है।
