विजय मालवीय, खट्टाली
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्राम में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है खट्टाली की राम भक्त मंडल टीम द्वारा भजन संध्या व सुंदरकांड आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रचलित कर की गई। संगीतमय सुंदरकांड के पाठ में मंडल की ओर से शानदार भजनों से लोग मंत्रमुग्द होकर रामभक्ति में नाचते गाते दिखे।ग्राम की सर्व समाज महिला शक्तियों द्वारा भी सुंदरकांड पाठ में सहभागिता की गई। राम भक्त मंडल के भजन गायक लखन लढ्ढा, भगवान दास , हर्षित राठौर, सत्य प्रकाश राठौड़ श्याम राठौर व अन्य द्वारा गाये भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। हर कोई नाचने से अपने आप को नही रोक सका।
