आलीराजपुर। जिले के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बकाया वसूली का कार्य बिजली विभाग लगातार कर रहा है। इसलिए कई इलाकों में बिजली लगातार कटौती की जा रही है। जिसके चलते रविवार को कई गांव के ग्रामीण भड़क गए और जिला विद्युत कार्यालय अलिराजपुर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने विभाग के अफसरों से कहा कि उनके इलाके में बिजली पिछले एक सप्ताह से बंद हैं। जब हमने विद्युत बिजली विभाग के कर्मचारियों से यह जानकारी ली गई कि हमारे इलाके में बिजली सप्लाई क्यों बंद है,तब जाकर कर्मचारियों ने बताया कि आपके इलाके में बिजली बिल बकाया वसूला जा रहा हैं,इसलिए कटौती की गई। तब हमने कहा कि हमारा तो कोई बकाया नहीं है,बावजूद भी कटौती क्यों की गई। तो हमें कोई आश्वासन नहीं मिला और बिजली कटौती यथावत हैं,इसलिए आज हम ग्रामीण यहां आए हैं। इस अवसर पर ग्रामीण वेरसिंह वास्केल, राजू वास्केल, प्रताप चौंगड़, मोटला डावर, इडिया डावर, जितेन वास्केल, सिकदार पटेल, आदि सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
