उदयगढ़। उदयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानगोला से जहां पानगोला फाटक पर अनाज से भरा ट्राला बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पलटी खा गया। सूत्रों के अनुसार से बताया जाता है कि घायल खंडाला राव के रहने वाले हैं जिन्हें उदयगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बाइक पर दो पुरुष और एक महिला सवार थी। जिनका नाम गुलाब सिंह वास्केला खंडाला राव, मगन पिता गीना वास्केला खंडाला राव, गजरी पत्ती गुलाब सिंह वास्केला खंडाला राव बताया जा रहा है। घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ ले जाएगा।
