अलीराजपुर डेस्क। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहारपुरा में गत दिवस विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला रजिस्ट्रार एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र देवड़ा, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल एवं अभिभाषक संघ के सचिव एवं अधिवक्ता चितवन गेहलोत ने सहभागिता की। कार्यक्रम मे देवड़ा ने स्कूल छात्राओ से कहा कि आपको अपने छात्र जीवन में प्राथमिकता के आधार पर पढ़ाई एवं खेल-कूद पर ही ध्यान एकाग्र करना चाहिए, यह समय बहुत ही अमूल्य है इस दरमियान किया गया ज्ञान अर्जन ही आगे आपका भविष्य निर्धारित करेगा, आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में हर कोई अव्वल आने के लिये जी तोड़ मेहनत करता है, ऐसे समय में एक छोटी से गलती भी भावी केरियर में आमूलचूल परिवर्तन ला सकती है। छात्राओं को चाहिये कि अपनी योजना पूर्व से निर्धारित कर सकारात्मक रूप से सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर ही ध्यान देवें, तभी उज्जव्वल भविष्य का निर्माण हो सकेगा। कौशल ने भारतीय संविधान की ऐतिहासिक यात्रा के बारे में छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि भारत का संविधान प्रत्येक भारतीय की मंशा के अनुरूप ही चुने गये प्रतिनिधियोें द्वारा तैयार किया गया, इस मौके पर उन्होने हाल ही मंे लागू की गई पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 की संक्षेप में जानकारी देते हुये बताया कि अब अपराध से पीड़ितो को राज्य सरकार प्रतिकर के रूप में नियमानुसार राशि का भुगतान करेगी। कार्यक्रम के अंत में सितम्बर माह में विद्यालय परिसर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता विषय-भारतीय नागरिको के मूल कत्र्तव्य में प्रथम आने पर नोरीन मंसूरी, भावना ब्रजवासी द्वितीय एवं लक्ष्मी चोहान तृतीय को देवड़ा के हस्ते पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन शिक्षक अखिलेश पवार, दिनेश पवार, अमरसिंह वसुनिया, दीपक वर्मा, मोहिनी भालेराव, मंजू चोहान, संगीता चोहान एवं बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थी।
Trending
- जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति सम्मेलन हुआ
- अनाज व्यापारी संघ थांदला के चुनाव हुए संपन्न
- जनजाति गौरव दिवस से पहले आलीराजपुर में ‘बिरसा गौरव यात्रा’ का उत्साह: चार रथों से हो रहा जन जागरण
- आदिवासी विकास परिषद द्वारा विशाल आदिवासी अधिकार यात्रा का आयोजन किया, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार गरजे
- ऐसे कैसे होगा गरीबों का इलाज, आयुष्मान कार्ड संबंधित को देने की बजाय फेंके जा रहे
- सेजगांव पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
- थाने में ग्रामीणों ने आवेदन सौंप कहा-कुछ लोग झूठ फैलाकर फूट डालने की कोशिश कर रहे
- दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट
- जनजाति विकास मंच की बिरसा गौरव यात्रा विभिन्न ग्रामीण में पहुंच रही
- नगर परिषद द्वारा वंदे मातरम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, देश भक्ति से सराबोर हुआ पूरा नगर
Prev Post
Next Post