अलीराजपुर डेस्क। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहारपुरा में गत दिवस विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला रजिस्ट्रार एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र देवड़ा, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल एवं अभिभाषक संघ के सचिव एवं अधिवक्ता चितवन गेहलोत ने सहभागिता की। कार्यक्रम मे देवड़ा ने स्कूल छात्राओ से कहा कि आपको अपने छात्र जीवन में प्राथमिकता के आधार पर पढ़ाई एवं खेल-कूद पर ही ध्यान एकाग्र करना चाहिए, यह समय बहुत ही अमूल्य है इस दरमियान किया गया ज्ञान अर्जन ही आगे आपका भविष्य निर्धारित करेगा, आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में हर कोई अव्वल आने के लिये जी तोड़ मेहनत करता है, ऐसे समय में एक छोटी से गलती भी भावी केरियर में आमूलचूल परिवर्तन ला सकती है। छात्राओं को चाहिये कि अपनी योजना पूर्व से निर्धारित कर सकारात्मक रूप से सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर ही ध्यान देवें, तभी उज्जव्वल भविष्य का निर्माण हो सकेगा। कौशल ने भारतीय संविधान की ऐतिहासिक यात्रा के बारे में छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि भारत का संविधान प्रत्येक भारतीय की मंशा के अनुरूप ही चुने गये प्रतिनिधियोें द्वारा तैयार किया गया, इस मौके पर उन्होने हाल ही मंे लागू की गई पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 की संक्षेप में जानकारी देते हुये बताया कि अब अपराध से पीड़ितो को राज्य सरकार प्रतिकर के रूप में नियमानुसार राशि का भुगतान करेगी। कार्यक्रम के अंत में सितम्बर माह में विद्यालय परिसर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता विषय-भारतीय नागरिको के मूल कत्र्तव्य में प्रथम आने पर नोरीन मंसूरी, भावना ब्रजवासी द्वितीय एवं लक्ष्मी चोहान तृतीय को देवड़ा के हस्ते पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन शिक्षक अखिलेश पवार, दिनेश पवार, अमरसिंह वसुनिया, दीपक वर्मा, मोहिनी भालेराव, मंजू चोहान, संगीता चोहान एवं बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थी।
Trending
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
- आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की
- शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
- नल जल योजना ठप्प होने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
- पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान तेज आवाज में बज रहा डीजे जब्त किया
- जनपद पंचायत ने दिव्यागजनों को उपकरण बांटने के लिए लगाया शिविर
- खेलो इंडिया बिहार 2025 में युग प्रताप सिंह ने जीता कांस्य पदक
- अणु पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी
Prev Post
Next Post