इरशाद खान, बरझर
बरझर में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बरझर में विशाल प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी प्रभात फेरी में भाग लिया।
रिमझिम बारिश के बीच नन्हे बच्चों व स्कुली छात्र छात्राओं के साथ गांव के गणमान्य नागरिको ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया । ग्राम पंचायत बरझर की ओर से डीजे की व्यवस्था की गई। प्रभात फेरी में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गांव के गणमान्य नागरिक भी भारत माता की जय घोष के नारे लगाते चल रहे थे डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों ने उत्साह को ओर दुगना कर दिया।
