पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम

0

आलीराजपुर। पूर्व विधायक मुकेश पटेल की पुत्री की 20 अप्रैल रविवार को हुई शादी में कांग्रेस के दिग्गज नेता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता, जिले के तमाम नजदीकी व रिश्तेदार , कर्मचारी – अधिकारीगण पहुंचे। आयोजन में आए तमाम लोगों का पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने धन्यवाद देते हुए सभी का आभार माना। साथ ही  आलीराजपुर व जोबट विधानसभा से करीब 25-30 हजार लोग मुकेश पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे। देर रात तक शादी का कार्यक्रम चलता रहा। 

कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे थे शादी में

मध्यप्रदेश प्रभारी , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हेलीकॉप्टर से पहुंचे वहीं  राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, विक्रांत भूरिया, संजय दत्त, विधायक  हनी बघेल , पूर्व विधायक चन्द्रीका बेन गरबाडा , जेवियर मेड़ा , कलसिंग मेड़ा पेटलावद , रूपसिंह डामोर पीथमपुर , छोटा उदेपुर विधायक , सेंधवा विधायक, पाचीलाल मेड़ा , मुजीब कुरेशी धार , कुलदीप बुंदेला , कुलदीप डंग , रतलाम से प्रभू राठोड़ , वकील सिंह ठकराला , नारायण अरोड़ा , सहित मप्र के कई विधायको बाय सड़क मार्ग से मुकेश पटेल पुत्री की शादी में आशिर्वाद देने पहुंचे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.