छकतला। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि अलीराजपुर पुलिस को थाना बखतगढ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आमला कतार फलिया क्षेत्र में बडे स्तर पर अवैधरूप से गांजे की खेती किये जानें की सूचना प्राप्त हुई। गोपनीय सूचना पर उक्त गांजे की खेती के संबंध में तस्दीक कराई गई, तस्दीक उपरांत पाया गया कि ग्राम आमला कातर फलिया मे गांजे की खेती अन्य फसलों के साथ मिश्रित कर खेत में लगाया जाना पाया गया।
