आलीराजपुर। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गया चार पहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 12.03.2025 को थाना चाँदपुर में फरियादी रामलाल पिता ईडला सोलंकी, उम्र 30 वर्ष, निवासी खेरवड़ पुजारा फलिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपने परिवार के साथ भगोरिया मेले देखने चाँदपुर आया था। फरियादी ने अपनी चार पहिया तुफान गाड़ी (वाहन क्रमांक MP-45-T-0274) अग्रेंजी शराब दुकान के सामने खेत में एक पेड़ के नीचे खड़ी की थी। जब वह मेला देखकर करीबन 03:30 बजे वापस लौटा, तो उसकी गाड़ी वहां नहीं थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी वाहन का कोई पता नहीं चला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग ₹5,00,000/- की कीमत की तुफान गाड़ी चोरी कर ली गई थी। इस सूचना पर थाना चाँदपुर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान म लिया गया।

 
						 
			