नाले पर कर रहे निर्माण, पानी की निकासी नहीं होने से घरों और सड़क पर फूट रही पानी की झिरी, एसडीएम बोले-जांच कराएंगे
जितेंद्र वाणी, नानपुर
जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में पीआईयू विभाग के द्वारा वीनस कंस्ट्रक्शन कंपनी धार द्वारा भवन निर्माण किया जा रहा है। बगैर सीमांकन के निर्माण जारी है। अब ये निर्माण लोगों के लिए परेशानी भी बन गया है। मामले में एसडीएम का कहना है कि वे जांच कराएंगे।
