जितेंद्र वाणी, नानपुर
मानव जीवन मे स्वच्छता और साफ साफई का विशेष महत्व है। हर घर मे शौचालय ने जिले की अपनी एक अलग छवि बनाई है। इस छवि को बरकरार रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति और परिवार में शौचालय के उपयोग को प्रोत्साहित करना ही इस स्वच्छता रन कार्यक्रम का उद्देश्य है।
उपरोक्त विचार स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर शिवराम मंडलोई ने व्यक्त किये। उल्लेखनीय है, की 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस पर जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में स्वच्छता रन का आयोजन किया गया। अलीराजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत चयनित संस्था शा.हाईस्कूल राजावाट में अलीराजपुर जनपद पंचायत द्वारा उपरोक्त आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित बाल सभा मे प्राचार्य शरद क्षीरसागर द्वारा शौचालय, स्वच्छता से जुड़े विषयों पर आधारित जानकारी दी गई। इसके पश्चात खेल स्टेडियम राजावाट से स्वच्छता रन का शुभारंभ किया गया। जो ग्राम के विभिन्न मार्गों से गुजरकर ग्रामीणों को नारों और फ्लेक्स के माध्यम से संदेश दे रही थी।
