फाटा रेस्ट हाउस के हरे भरे नीलगिरी के पेड़ काटे, एसडीओ का अटपटा जवाब, बोले-रेस्ट हाउस में पाइप लाइन चोक हो रही थी इसलिए काटना पड़े
जितेंद्र वाणी, नानपुर
जोबट परियोजना में एक के एक बाद दूसरा मामला सामने आया है। पहले फाटा डेम की नहर समय रहते बंद नहीं की गई, साथ ही नहर भी क्षतिग्रस्त थी। लेकिन अब फाटा रेस्ट हाउस में नीलगिरी के हरे भरे पेड़ काट दिए गए हैं। जोबट परियोजना के एसडीओ ने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि रेस्ट हाउस के पीने के पाइप की पाइप लाइन चोक हो गई इसलिए काटना पड़े हैं।

Comments are closed.