जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर गोपाल गौशाला में अलिराजपुर जिले में संचालित पंडित कमल किशोर नागर के सानिध्य में जिले की सबसे बड़ी गोपाल गौशाला में हरि सत्संग समिति खट्टाली द्वारा प्रतिमाह पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी गौ माता के लिए गो मिष्ठान व हरि चरी खिलाई जाती है।
