जितेंद्र वाणी, नानपुर
ग्राम नानपुर में लगे भगोरिया मेले में ग्रामीणों में उत्साह नजर आया। दोपहर 1 बजे बाद भगोरिया का रंग जमा। ग्रामीण ड्रेस कोड में पहुंचे। नानपुर के पुलिस थाना ग्राउंड में लगे झूले-चकरी का लुत्फ ग्रामीणों ने उठाया। शाम तक भी ड़ रही। युवक-युवती कोल्ड्रिंक, कुल्फी, शरबत सहित विभिन्न खाद्य व्यंजनों का लुत्फ उठाते नजर आए।

भगोरिया में कांग्रेस की गेर साईं मंदिर के सामने से शुरू हुई। जिसमें करीब 34 ढोल-मांदल शामिल थे। गेर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड़, कांग्रेस नेता महेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य कैलाश चौहान, खुर्शीद अली दीवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Comments are closed.