मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
हिंदू सनातन धर्म में शुभ कार्यो के पूर्व घरों के बाहर तथा धर्म कार्य स्थल पर जो शुभ चिन्ह अंकित किए जाते हैं उनमें से चौक पूरना तथा विभिन्न रंगों के सामंजस्य से आकर्षक आक्रृतियों को केनवास या जमीन पर रंगोली बनाई जाती है, रंगोली विभिन्न प्रांतों में शुभ अवसरों पर बनाई जाती हैं, गुजरात तथा मध्य प्रदेश में दीपोत्सव के समय घरों में तथा आंगन में मन मोहक रंगोली बनाई जाती है,यह समय दीपोत्सव का है इसलिए माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने हेतु घर आंगन में आकर्षक रंगोली महिलाओं द्वारा बनाई जा रही है,जो कि एक हफ्ते तक प्रतिदिन बनाई जाती रहेगी।
