जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर टोल टैक्स कुक्षी अलीराजपुर रोड पर हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर सड़क की साईट पट्टी भरने का काम शुरू हो गया है। इसे लेकर झाबुआ-आलीराजपुर लाइव ने खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद टोल कंपनी ने काम शुरू किया। नानपुर टोल टैक्स पर भारी भरकम टोल लेने के बावजूद साईट पट्टी नहीं भरी जा रही थ्ज्ञी। इससे वाहन सड़क से उतरने के बाद बड़ी मुश्किल से सड़क पर आ पाते थे। इससे हादसे का अंदेशा भी बना रहता था।
