शालु रामसिंह मुणिया/परवलिया
परवलिया/काकनवानी। थांदला जनपद अंतर्गत आने वाले पलवाड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालवासा में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती पोनी जालम डामोर ने जल स्त्रोत पुराने तालाब में श्रमदान कर जल संरक्षण व संवर्धन के तहत पुराने धरोहरों बावड़ी तालाब कुओं को संरक्षण रखने का संदेश दिया।

Comments are closed.