प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला
समग्र शिक्षा (सेकेण्ड्री एजुकेशन) लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार पीएमश्री विद्यालय के विद्यार्थीयों को शैक्षणिक भ्रमण के प्रस्ताविक किये जाने से जिले की 5 पीएमश्री विद्यालय जिसमें पीएमश्री कन्या हाई स्कूल छकतला, पीएमश्री कन्या उ.मा.वि. अलीराजपुर , पीएमश्री शा.उ.मा.वि. आम्बुआ, पीएमश्री उ.मा.वि. बरझर एवं शा.बालक उ.मा.वि.बोरी के विद्यार्थीयांे को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
जिसके तहत भ्रमण के पहले कन्या हाई स्कूल छकतला सभी छात्र-छात्राओं को समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह ,सोण्डवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया , हिन्दु युवा जनजाति के प्रदेशाध्यक्ष दिलिपसिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री नरींग मोरी छकतला मण्डल अध्यक्ष गोविन्द अवास्या ने बच्चों को भ्रमण के दौरान होने वाले विभिन्न अच्छाईयों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग के संजय परवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह सोलंकी तथा बीइ्ओ सोण्डवा व्यंकटेश मुर्ति ने भी बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारीयों से अवगत कराया गया ।
भ्रमण के दौरान सभी बच्चों में सबसे बेहतर भ्रमण की लेख प्रस्तुत करने वाले को 2100/- दिलिपसिंहजी चौहान के द्वारा दिये जावेंगे। तथा जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा भी 10 बच्चों को पुरस्कृत किया जावेगा। उक्त जानाकरी जिला शिक्षा अधिकारी जिला अलीराजपुर के एडीपीसी श्री रामानुज शर्मा ने दी । कार्यक्रम का संचालन एडीपीसी श्री रामानुज शर्मा ने किया ।
