पीएम श्री कन्या हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम में पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी 100% रहा । संस्था में 2024- 25 में 51 छात्र छात्राएं अध्यनरत थी जिसमें से सभी छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई । 51 छात्राओं में से 43 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई जबकि 8 छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया।जिसमें 11 छात्राओं ने 80% से अधिक अंक अर्जित किया साथ ही तीन छात्रों में कुमारी नविता सनु डावर 93.2%, कुमारी निशा नारायण 92.8% कुमारी साधना मामलिया92.4%  हिना रविंद्र 88% रहा। उत्कृष्ट परिणाम के लिए संस्था प्राचार्य छितुसिंह बामनिया ने सभी शिक्षकों को पुष्प माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाओं के साथ खुशी जाहिर की और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सभी छात्रों को आगे की पढ़ाई अच्छे से अनुशासन में रहकर करने अपना नाम रोशन करने को कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.