आलीराजपुर। आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार भगोरिया आज आलीराजपुर जिले के चांदपुर मे लगा जहा आदिवासी समाज के युवक युवतिया बुजुर्ग बच्चे एक जेसे परिधान मे सज धज कर भगोरिया हाट मे पहुचे सभी ने भगोरिया पर्व का आनन्द लिया वही आदिवासी सामाजिक संगठन ने भी इस भगोरिया पर्व पर गैर निकाली।
आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बामनिया अपने कार्यकर्ताओ के साथ चांदपुर भगोरिया हाट मे पहुचे ओर टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ के साथ करीब 20 ढोल मांदल बजाकर रंगारंग गैर निकाली शंकर बामनिया जी एवं उनकी टीम ने आदिवासी समाज के लोगो से आने वाले दिनो मे होने वाली शादी ब्याह को लेकर समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा की सभी आदिवासी समाज के लोग डी 3 दहेज डीजे ओर दारू को लेकर जो मुहिम चल रही है उसको सभी को सफल बनाना है टंट्या मामा भील मित्र मंडल की ओर से समाज के लोगो से ये अपील करता हु की जो डी 3 की मुहीम चल रही है उसके सफल होने से आने वाले दिनो मे समाज मे बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा वही सभी आदिवासी समाज को भगोरिया होली ओर रंगपंचमी की शूभकामनाए ओर बधाई देते हुए शंकर बामनिया ने कहा की ये जो भगोरिया हाट का उत्सव है ये हमारे आदिवासी समाज का होली के सातमी दिन पहले आने वाला त्यौहारीया हाट है इसमे हम सभी आदिवासी समाज के लोग इस भगोरिया हाट मे आते है खरीदी करते है ढोल बजाते है नाचते है ओर उत्साह के साथ हम इस त्योहार को मनाते है वही आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता के चतरसिह मण्डलोई भी ढोल मांदल बजाकर भगोरिया हाट मे गैर मे शामिल हुए।

 
						 
			