बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
कोरोना काल 2019 से लगातार प्रयास के बाद अपना मुकाम हासिल कर अपने माता पिता के साथ अपने गांव का नाम रौशन किया।झाबुआ जिले के एक छोटे से गांव खरडू बड़ी रामा ब्लॉक के रहने वाले आजाद मानसिंग भूरिया ने अपने लगातार प्रयास से आखिरकार अपना मुकाम हासिल कर लिया आजाद भूरिया सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के पद पर चयनित होकर अपने माता पिता के साथ साथ एक छोटे से गांव का भी नाम झाबुआ जिले के साथ साथ मध्यप्रदेश में रोशन किया आजाद भूरिया के चयनित होने पर गांव वालों ने उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ने की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
