खरडू बड़ी। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सूर्य नमस्कार किया गया सबसे पहले गांव के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश पारगी,कालूसिंग डामोर,करम डामोर ने स्वामी विवेकानंद जी और सरस्वती माता के फोटो पर माल्यार्पण कर सूर्य नमस्कार की शुरुआत की ।
