सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक समन्वयक तेजसिंह देव के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा है अभियान अन्तर्गत दिनांक 27/09/2024 शुक्रवार को विकासखंड रामा के सेक्टर आंबा पीथनपुर की नवांकुर संस्था सातेर ग्राम विकास समिति द्वारा परामर्शदाता करणसिंह परमार के सहयोग से ग्राम पंचायत धमोई में हनुमान मंदिर, तालाब के पास स्वच्छता ही सेवा है अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठि के पश्चात मन्दिर परिसर के आसपास साफ सफाई का कार्य श्रमदान के माध्येम से किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में इनरेम फाउंडेशन संस्था झाबुआ के सदस्य सोहन सिंह भूरिया और अर्जुन खराड़ी द्वारा सहयोग किया गया।
