बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
जिले भर में यूआईडी सर्वर कभी बंद रहने तो कभी धीमी गति से चलने से गरीबो का राशन वितरण डाउन हो गया है। यह समस्या रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी के साथ उमरिया वजंत्री की उचित मूल्य की दुकान पर भी देखने को मिल रही करीब एक सप्ताह से अधिक हो गया है।
पीओएस मशीन ठीक तरह से नहीं चल पाने के कारण उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। जैसे की अभी किसानों की फसलों को बचाने के लिए किसान खेत मे पानी सिचाई ओर खाद बीज के लिए टाइम नहीं दे पाते है।कई किसान लोग अपना काम छोड़ कर राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर सुबह से ही पहुँच जाते है लेकिन यहाँ आकर पता चलता है कि कभी सर्वर बंद हो जाता है तो कभी धीमी गति से चलता है जिसके लिए सुबह से शाम तक अपनी पर्ची निकालने के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसी के साथ ग्रामीण महिलाओं भी अपना घर का काम छोड़ राशन लेने के लिए सुबह से उचित मूल्य की दुकान पर पहुँच जाती है जिनको भी शाम हो जाती है अपनी बारी का इंतजार करते करते। उचित मूल्य की दुकान पर आए लोगो का कहना है कि कभी कभी हम अपना सारा काम काज छोड़ कर पूरे पूरे दिन भर उचित मूल्य की दुकान पर हो जाता है और कभी कभी 2 से 3 दिनों तक हमारा नम्बर नहीं आता है इसलिए हम शासन प्रशासन से मांग करते है कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल कर ताकि किसानों को अपना राशन टाइम पर मिल जाये और किसान भी अपनी खेती भी टाइम पर संभाल सके।
