खरडू बड़ी। रामा ब्लॉक की ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के पारा रोड पर डॉक्टर घाटी के समीप छोटे तालाब में स्थित एक कुएं में 30 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है केला पति गुला भूरिया पानी भरने गई थी। तालाब में एक बिना मुंडेर का कुआं है। महिला कुएं में गिर गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
